
हाथरस 24 नवम्बर । जनपद बार एसोसिएशन हाथरस के 14 नवम्बर को हुए चुनाव को पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और पूर्ण पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए आज बार एसोसिएशन की चुनाव समिति एवं पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने एसपी को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि हाथरस पुलिस जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रत्येक आयोजन को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।














