
हाथरस 23 नवंबर । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव राय ने आज जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई तथा रिकॉर्ड व्यवस्थाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सलेमपुर में निरीक्षण के समय डॉ. नीलम (चिकित्साधिकारी आयुष), फार्मासिस्ट चंद्रभान, स्टाफ नर्स अनीता सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए। केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अब तक 15 ओपीडी संपन्न हो चुकी थीं। मरीज उपयोग पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसकी स्थिति संतोषजनक मिली। दवा कक्ष में 202 प्रकार की दवाइयाँ, तथा ARV और ASV की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई। प्रतिदिन लगभग 5-7 ARV लगाए जाने की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाथरस जंक्शन में भी निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जाँच की गई। यहाँ डॉ. राजेश (आयुष), फार्मासिस्ट यशवीर, स्टाफ नर्स आरती तथा स्वीपर-कम-चौकीदार अमन उपस्थित मिले, जबकि तैनात एलटी आकस्मिक अवकाश पर थीं। साफ-सफाई और व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं। मेले में निरीक्षण के समय तक 8 मरीजों को देखा जा चुका था, और नियमित दिनों में यहाँ प्रतिदिन 65–70 ओपीडी होती हैं। प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र पर प्रतिमाह 65–70 प्रसव हो जाते हैं और अंतिम प्रसव बीती रात्रि में हुआ था। दवा कक्ष में 155 प्रकार की दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिलीं, साथ ही ASV भी उपलब्ध था। हालांकि ARV यहाँ नहीं लगाए जाते, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने केंद्र के स्टाफ को ARV उपलब्ध कराकर लगाने के निर्देश दिए। सभी अन्य व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं।












