
हाथरस 23 नवंबर । जनपद अलीगढ़ के नगला गोपाल तोछीगढ़ निवासी 40 वर्षीय ललितेश शर्मा पत्नी तेजस शर्मा, जो वर्तमान में नगला हेमा इगलास रोड पर रहती थीं, शुक्रवार को अपने 14 वर्षीय बेटे उदय शर्मा के साथ मंदिर में पूजा करने गई थीं। ललितेश शर्मा अपने गांव के ही विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं। मंदिर से घर लौटते समय सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार डंपर ने मां-बेटे को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत मां-बेटे को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर जमा हो गए। मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी वहां पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों शव गांव पहुंचे, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मां-बेटे की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।












