Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 23 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला भुस के निकट झाड़ियों में मिले अज्ञात महिला के शव का पुलिस ने खुलासा किया। महिला की हत्या प्रेमी ने उससे छुटकारा पाने के लिए की थी। पुलिस की छानबीन में हकीकत सामने आई। महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी। जबकि वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था। 1000 से अधिक सीसीटीवी खंगाले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर महिला की हत्या का खुलासा किया है।
कोतवाली चंदपा के नगला भुस के निकट सुबह टहने वाले लोगों को अज्ञात महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में झाड़ियों में पड़ा नजर आया था। इस बात की सूचना चौकीदार ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, 72 घंटे में शव की शिनाख्त न होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें महिला की मौत गला दबाने से होना आया। जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराकर मामले की छानबीन शुरू की।

एसपी ने दस टीमों का किया था गठन

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्परता दिखाते हुए 10 टीमों का गठन किया। स्वॉट व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों को ब्रीफिंग कर शीघ्र घटना के अनावरण के निर्देश दिए। गए।

आस-पास के जनपदों में शिनाख्त हो गई पुलिस

शव की शिनाख्त के लिए एक-एक टीम जनपद आगरा, एटा व फिरोजाबाद भेजी गई। एक टीम को मैनुअल एवं टैक्नीकल इनपुट के लिए तैनात किया गया था। घटना के संबंध में नगला भुस तिराहे से लेकर आगरा, अलीगढ व हाथरस वाले सभी रास्ते आस पास के सीसीटीवी कैमरों को देखना प्रारम्भ किया गया और अज्ञात महिला शव तलाश गश्ती डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप, विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप प्रधान, संभ्रान्त व्यक्तियों एंव सी प्लान एप्प आदि की मदद ली गई।

मेरठ डिपो की बस से प्रेमी के साथ उतरी थी महिला

पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी से नगला भुस तिराहा के सीसीटीवी कैमरे देखा गया तो पता चला कि सोहराब गेट मेरठ डिपो की बस से एक महिला व एक पुरुष नगला भुस तिराहे पर दिखाई दिये, जिसके बाद टीमों द्वारा महिला पुरुषा दोनों के बारे में यह जानकारी की गई कि ये कहां से बस में बैठे थे। इसके लिये पुलिस ने मेरठ से सीसीटीवी कैमरे देखना शुरू किया। जिसके बाद बस का पीछा करते हुये मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, गभाना, सारसोल, पुराना बस स्टैंड अलीगढ़ के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। इस बस का सवारियों का स्टेटमेंट निकाला गया कि किस जगह से कितनी सवारी बैठी हैं। पुलिस टीमों के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार पीछा किया, जिसमें पता चला कि अलीगढ़ बस स्टैण्ड से दो सवारी बैठी थीं। सीसीटीवी से पता चला कि दोनों अलीगढ़ से ही बैठे थे।

आगरा डिपो की बस से अलीगढ़ में सारसोल पर उतरे थे दोनों

अलीगढ़ में ही सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरू किया गया। जिससे में यह जानकारी की गई कि दोनों अलीगढ़ आए कहां से थे। पुलिस टीमो द्वारा स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास के सभी कैमरों को देखा गया तो पता चला कि सरसोल तिराहे पर दोनों ताजगंज आगरा डिपो की बस से उतरे थे। उस बस को ट्रेस करके ताजगंज आगरा पहुंचकर कंडक्टर से सवारियों का स्टेटमेंट लिया गया तो पता चला कि दोनों रामबाग तिराहे से बस में बैठे थे। रामबाग तिराहे के सीसीटीवी कैमरों से पुष्टि हुई। रामबाग से पुनः सीसीटीवी कैमरा देखना प्रारंभ किया कि जिसमें पता चला कि दोनों रामबाग तिराहे पर ई रिक्शा से आए थे, उसका पीछा किया तो पता चला कि दोनों कांशीराम आवासीय कॉलोनी से निकले थे। नगला मेवाती से दोनों 13 नवंबर की सुबह निकले थे। परिवार वालों को फोटो दिखाकर पूछा गया तो इनका नाम व पता बताया।

बस से उतरते वक्त की वीडियो से खुला राज

शहर के विभिन्न चौराहा व तिराहों पर सुरक्षा को लेकर लगाये गये हाई रेजूलेशन सीसीटीवी कैमरे में नगला भुस तिराहे पर अज्ञात आरोपित एवं महिला की बस से उतरते समय वीडियो कैप्चर हो गई। जिसके बाद पुलिस टीमों द्वारा मेरठ से लेकर बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस एवं आगरा जिस रूट पर यह बस जाती थीं, उस रूट के करीब 1000 कैमरों को 10 टीमों ने रात दिन अथक परिश्रम कर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। तब कहीं जाकर आरोपी व महिला की लोकेशन मिल पाई। पुलिस टीमों द्वारा ग्राउंड इंटेलिजेन्स, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व सर्विलॉस सैल एवं मैनुअल इनपुट आदि के माध्यम से मृतका की शिनाख्त जोशना पत्नी बबलू निवासी कंटिया बाजार वर्धमान पश्चिम बंगाल के रूप में हुई और अभियुक्त इमरान का नाम प्रकाश में आया ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

ग्राउंड इंटेलिजेन्स, सीसीटीवी कैमरों को देखने और व सर्विलॉस सैल एवं मैनुअल इनपुट आदि के माध्यम से मृतका की शिनाख्त जोशना पत्नी बबलू निवासी कंटिया बाजार वर्धमान पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। जानकारी से अभियुक्त इमरान का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त इमरान की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। जिसके बाद एसओजी टीम व थाना चंदपा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त इमरान पुत्र मुन्ना जलेवी वाले निवासी नगला मेवाती थाना ताजगंज जनपद आगरा को हतीसा पुलिस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में बोला अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्त इमरान द्वारा पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने जोशना की लड़की मुमताज की शादी सत्तार के साथ कराई थी। अभियुक्त इमरान की ससुराल भी पश्चिम बंगाल में ही है, इसलिए अभियुक्त इमरान व जोशना एक दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे। जिससे उसके और मृतका के प्रेम संबंध थे। सत्तार के पुत्र की शादी 10 नवंबर 2025 को थी, जिसमें सत्तार की सास मृतका जोशिना कलकत्ता से आयी थी। मृतका जोशिना द्वारा अभियुक्त इमरान के घर आकर शादी करने का दबाब बना रही थी। जबकि इमरान अपने बीबी बच्चों के रहते दूसरी शादी नहीं करना चाहता था। इस कारण जोशिना बेबी को रास्ते से हटाने के लिये उसने योजना बनाई। जिसके तहत वह 13 नवंबर 2025 को सुबह सत्तार के घर से जोशिना बेबी को कलकत्ता घर पहुंचाने के बहाने लेकर निकला था। इमरान व मृतका आगरा से अलीगढ़ बस से हावडा जाने के लिये आए, लेकिन स्टेशन में ही पूरा दिन काटा, फिर हावड़ा ना जाकर आगरा के लिए दोनों सोहराब गेट डिपो की बस से वापस जाने लगे। लेकिन यहां नगला भुस तिराहा में उतरकर मृतका से छुटकारा पाने के लिये गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद वह वहां से चला गया।

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम

पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई। वहीं टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page