
हाथरस 23 नवंबर । आज पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन हाथरस में एक सादगीपूर्ण एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात एसपी ने सलामी ली और मंच से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजे गए संदेश को उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों को पढ़कर सुनाया तथा सभी को उसके अनुकरण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, आरटीसी प्रभारी विमल कुमार सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। ध्वज को सलामी देने के बाद एएसपी ने परंपरा के अनुसार एसपी की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह (स्टीकर) लगाकर उन्हें झंडा दिवस की बधाई दी। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश का पहला राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अद्वितीय योगदान और वीरता के प्रतीक के रूप में पुलिस कलर—अर्थात पुलिस ध्वज—प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने यूपी पुलिस और पीएसी को यह फ्लैग उनकी अतुलनीय कर्तव्यपरायणता, शौर्य और सेवा भावना के सम्मानस्वरूप प्रदान किया था। यह ध्वज न केवल गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, बल्कि पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मसम्मान का संचार भी करता है।
एसपी हाथरस ने आगे कहा कि ध्वज किसी संगठन की पहचान और उसकी परंपराओं का प्रतीक होता है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, निष्ठा और सेवा की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया और कहा कि यह ध्वज पुलिस बल के शौर्य, बलिदान और जनसेवा की अनगिनत कहानियों का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवसर पर एसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी पर पुलिस झंडा स्टीकर लगाकर उन्हें झंडा दिवस की बधाई दी गई। इधर, झंडा दिवस पर जनपद के सभी थानों में भी पुलिस ध्वज फहराया गया तथा थानों पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह लगाकर इस गौरवशाली दिवस को मनाया।












