
हाथरस 23 नवंबर । आज हाथरस में सेकसरीया इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन, बूथ संख्या 252 पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य अपनी पत्नी मोनिका अग्रवाल के साथ पहुंचे। दोनों ने मौके पर ही SIR फॉर्म भरकर संबंधित BLO को जमा किया। इस दौरान गौरव आर्य ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी जल्द से जल्द अपना SIR फॉर्म भरकर अपने क्षेत्र के बीएलओ को जमा करें, ताकि मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन और सुधार समय से पूरे हो सकें।












