सिकंदराराऊ (हसायन) 22 नवंबर । हाथरस जनपद के हसायन कस्बा स्थित मोहल्ला अहीरान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गावी परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत एएनएम, आशा संगिनी, आशा, एएनडब्ल्यू और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ज़ीरो डोज़ इम्प्लीमेंटेशन के तहत टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान कर उनके परिवारों को जागरूक बनाने तथा पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आकलन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम. आई. आलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों और टीकाकरण की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बेहतर कार्य करने वाली आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्तियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे उन्हें आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिले। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से डॉ. एम. आई. आलम (DIO), प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकुश सिंह, डॉ. प्रीति रावत (WHO), सतेंद्र शर्मा (DC), मुकीम अहमद (PCI India GAVI), फराह दीबा (UNICEF), दुर्गेश कुमार (PCI India GAVI), दिनेश (VCCM) सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी और सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।