Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 25 मई। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक मेटल फर्म पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे राज्य जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) मथुरा की टीम ने छापेमारी की। यह जांच अभियान देर रात 10 बजे तक चला। कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर से पूछताछ की।

छापेमारी के दौरान तीन गाड़ियों में सवार आठ से अधिक अधिकारी जैसे ही फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुए, उन्होंने गेट बंद कर दिया और किसी को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। टीम ने फर्म के दस्तावेज, कंप्यूटर डेटा और स्टॉक का गहन परीक्षण किया। मौजूद स्टॉक की गणना के बाद दस्तावेजों से मिलान की प्रक्रिया अब भी जारी है। संयुक्त आयुक्त (SIB) मथुरा अनिल कनौजिया ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और कुछ और पहलुओं की जांच की जा रही है।

कई महीनों बाद कार्रवाई, व्यापारियों में रोष

हाथरस में कई महीनों के अंतराल के बाद जीएसटी विभाग की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले, लगातार हो रही छापेमारी के विरोध में व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद कुछ समय तक ऐसी कार्रवाइयों पर विराम लग गया था। अब एक बार फिर शुरू हुई इस कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में तीव्र आक्रोश देखा गया। स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने इसे व्यापारिक माहौल के लिए प्रतिकूल बताया है और जीएसटी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

सूत्रों का दावा – कई फर्म रडार पर

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, हाथरस की कई और फर्में जीएसटी विभाग के रडार पर हैं और आने वाले दिनों में कुछ और कार्रवाइयों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। “हमारा हाथरस” की टीम इस मामले पर आगे भी नजर बनाए हुए है। जैसे ही जांच से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आएगी, हम आपको अपडेट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page