
हाथरस 22 नवंबर । श्री दाऊजी महाराज मंदिर प्रांगण एवं किला खाई क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ ड्रोन कैमरे के माध्यम से स्थल का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर की सुरक्षा, संरक्षा एवं उसके मूल स्वरूप के संरक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने मार्किंग पॉइंट निर्धारित करते हुए सर्वे के माध्यम से समस्त जानकारी संकलित कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर एवं किला खाई क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, सांस्कृतिक संरक्षण तथा भक्तों के लिए सुगम परिक्रमा मार्ग विकसित किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों, उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














