
सादाबाद 22 नवंबर । सहपऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय में आज समाजवादी आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस सादगी एवं सम्मानपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम समाजवादी विचारधारा की परंपरा के अनुरूप शांत, अनुशासित और प्रेरणादायी माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने नेताजी के आदर्शों और संघर्षों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जीवन समर्पण, अनुशासन, न्याय और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की राजनीति का प्रतीक रहा है, जिसे आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. रविन्द्र वशिष्ठ, नितेश यादव (जिला अध्यक्ष, मजदूर सभा), ललित चौधरी, हरेंद्र चौधरी, समाजसेवी संकेत यादव, रवि यादव, मुन्नालाल राजपूत, चिराग वार्ष्णेय, डॉ. जितेन्द्र, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक बघेल, लोकेश कुशवाहा, इरशाद खान, गिरीश कुशवाहा सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेताजी की समाजवादी सोच, जनहित के प्रति समर्पण, और संगठनात्मक अनुशासन को आगे बढ़ाते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना रहा। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि समाजवादी विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए क्षेत्र में सक्रियता और जनता से जुड़ाव को और बढ़ाया जाएगा।














