
हाथरस 22 नवंबर । दून पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में “जातीय सौहार्द सप्ताह” के अंतर्गत हंगरी की “बुडापेस्ट ब्रिटिश इंटरनेशनल अकादमी” के साथ एक प्रेरणादायक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के बीच हुआ सार्थक संवाद। दून पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल और हंगरी की अकादमी की प्रधानाचार्या सुश्री श्रेयशी दास ने शिक्षा, वैश्विक समझ और सांस्कृतिक विविधता जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। इसके बाद सुश्री श्रेयशी दास और दून के छात्रों के मध्य रोचक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित हुआ। इस संवाद में दून पब्लिक स्कूल की छात्राएँ आस्था, दीक्षा, मान्या सिंह, रिदम भोला, रोली अग्रवाल, रोशनी, तथा छात्र आयुष शर्मा, किंशुक सिंह, ओजस्व वार्ष्णेय, पुलकित गुप्ता, समर्थ चौहान और शिवांश ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सत्र के दौरान दोनों देशों के विद्यार्थियों ने “मेरे लिए जातीय सद्भाव का अर्थ क्या है?”, “विविधता हमें मजबूत बनाती है” और “एक ही दुनिया है, परंतु इसमें अनेक रंग हैं” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस चर्चा ने बच्चों में वैश्विक दृष्टिकोण को और मजबूत किया तथा सांस्कृतिक एकता की भावना को बढ़ावा दिया। वर्चुअल बातचीत के दौरान हंगरी के छात्रों ने भारतीय छात्रों से विद्यालय की गतिविधियों, पसंदीदा भोजन और भारत दर्शन से जुड़े प्रश्न पूछे। वहीं भारतीय छात्रों ने हंगरी के विद्यार्थियों से उनके सप्ताहांत, लोकप्रिय खेल, पसंदीदा विषयों और स्थानीय व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने इस अवसर पर हंगरी की प्रधानाचार्या सुश्री श्रेयशी दास को भविष्य में उनकी टीम के साथ दून पब्लिक स्कूल, हाथरस आने का आमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम का समापन दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ली गई समूह तस्वीर के साथ हुआ, जिसने इस अंतरराष्ट्रीय अनुभव को और भी यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा, तकनीकी सहायक ऋतिक अग्रवाल और कपिल कुमार का योगदान प्रशंसनीय रहा।














