
हाथरस 22 नवंबर । आगरा रोड स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं बिजनेस एक्सपो का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों ने विज्ञान और कॉमर्स विषयों से संबंधित अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें नवाचार और प्रयोगशीलता की झलक देखने को मिली।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष ए.पी. सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रबंधक पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य जी.डी. शर्मा, अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री, अलका रानी , दुर्गा सेंगर एवं कोऑर्डिनेटर नीतू रानी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण और फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में विज्ञान और कॉमर्स दोनों वर्गों के शिक्षकों जिसमें मुख्य रूप से यतीश पचौरी, नयनिका वार्ष्णेय, शालू वार्ष्णेय,नीतू सेंगर , रवि कुमार, स्तुति शर्मा, सोनम खंडेलवाल के निर्देशन में छात्रों ने स्मार्ट सिटी, बैंकिंग सिस्टम, जीएसटी, ब्लड प्रयोगशाला, रॉकेट लांचर, सोलर सिस्टम, प्रदूषण नियंत्रण यंत्र, विद्युत अलार्म, लिफ्ट, एलिवेटेड मशीन, जेसीबी, हेलीकॉप्टर, ज्वालामुखी मॉडल, ज्यामितीय पार्क, एडवेंचर पार्क और वानस्पतिक पार्क जैसे विविध मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने कल्पनाशील प्रयोगों और सजीव प्रदर्शन से उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया।विज्ञान प्रदर्शनी में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी वर्किंग मॉडल अपनी नवीनता और उपयोगिता के कारण विशिष्ट रहे। आगंतुकों ने छात्रों के इन नवाचारपूर्ण प्रयोगों की जमकर सराहना की।विद्यालय के अध्यक्ष ए.पी. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें शोध एवं सृजनात्मक गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि वे भविष्य में देश के सफल वैज्ञानिक और व्यवसायिक नेता बन सकें।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।