
हाथरस 21 नवंबर । बागला कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर जुलाई 2025 सत्र में पंजीकृत विद्यार्थियों की परिचय बैठक 20 नवम्बर को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्द्धन आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। परिचय बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने की तथा संचालन इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो. कृष्णानन्द त्रिपाठी द्वारा किया गया। समन्वयक प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में 15 विषयों में पीजी कोर्स संचालित हैं, जबकि इग्नू द्वारा केवल हिंदी, अंग्रेजी और एम.कॉम. विषयों में ही पीजी स्तर की पढ़ाई कराई जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक से आग्रह किया कि एमबीए, एमए समाजशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र तथा एमए शिक्षाशास्त्र जैसे विषयों को भी अध्ययन केंद्र में संचालित करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इन विषयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन किया जा चुका है तथा परामर्शदाताओं का ऑनलाइन अनुमोदन भी प्राप्त है, इसलिए छात्रहित में इन कोर्सों की मान्यता शीघ्र प्रदान की जानी चाहिए।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्द्धन आचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि इग्नू 40 लाख विद्यार्थियों के साथ विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि इग्नू में अनेक स्व-रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट सेल की स्थापना भी की जा रही है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगारपरक प्रमाण पत्र कोर्स करने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका बायोडाटा मजबूत हो और रोजगार के अवसर बढ़ सकें। बैठक में विद्यार्थियों को उनकी अध्ययन संबंधी आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई। इसमें सत्रीय कार्य जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि और परीक्षाओं के आयोजन संबंधी जानकारी शामिल थी। इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ताकि विद्यार्थी अपने शैक्षणिक कार्यों को समय पर पूरा कर सकें। अंत में प्राचार्य प्रो. डॉ. महावीर सिंह छोंकर ने विद्यार्थियों को इग्नू के माध्यम से रोजगारपरक कोर्स करने और नए आयाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक से अनुरोध किया कि पत्रकारिता तथा पुस्तकालय विज्ञान से संबंधित कोर्स भी महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र को आवंटित किए जाएं। धन्यवाद ज्ञापन के साथ परिचय बैठक का समापन किया गया। परिचय बैठक में राजीव अग्रवाल, कुलप्रकाश शर्मा, यतीश कुमार नगायच, के.के. शर्मा, बृजकिशोर, हैमन्त गौतम सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।













