
हाथरस 20 नवंबर । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा आज एक रेस्टोरेंट में साधारण सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्याओं ने ओरेंज परिधान धारण कर भाग लिया और एकजुटता का संदेश दिया। संगोष्ठी के बाद क्लब द्वारा मनोरंजन हेतु हाउजी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी सदस्याओं ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी ने लज़ीज भोजन का आनंद लिया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे से विदा ली। कार्यक्रम में कुल 20 सदस्याओं ने भाग लिया, जिसमें कीर्ति वार्ष्णेय का विशेष योगदान सराहा गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मंजुलता वार्ष्णेय, सचिव मधु राज, पूनम खेमका, गुंजन दीक्षित, रजनी अंधीवाल, रूपा अग्रवाल, हेमलता, सुमन गोयल, मीनू, साधना अग्रवाल, सीमा, दीप्ति, आभा, कीर्ति, सविता, अल्का सहित सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं।












