
हाथरस 20 नवंबर । शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के दौड़ रहे ई-रिक्शाओं पर नगर पालिका परिषद ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को तालाब चौराहा क्षेत्र में पालिका टीम ने अभियान चलाकर करीब 50 ई-रिक्शाओं का आंशिक शुल्क लेकर पंजीकरण किया। इसके साथ ही चालकों को शेष बकाया राशि सात दिनों के भीतर जमा करने के निर्देश दिए गए। शहर में हजारों की संख्या में ई-रिक्शा चल रहे हैं, जिनमें कई माल ढुलाई और सवारी परिवहन का कार्य करते हैं। लेकिन इनमे बड़ी संख्या ऐसे चालकों की है, जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के वाहन दौड़ा रहे हैं। इसके चलते हादसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि कई नाबालिग चालक भी सड़कों पर ई-रिक्शा चला रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। नगर पालिका परिषद ने ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पालिका के अनुसार, सवारी वाले ई-रिक्शा का शुल्क 600 रुपये और मालवाहक ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है। पालिका का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले ई-रिक्शाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।











