
हाथरस 20 नवंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने ग्राम पंचायत कपूरा, विकास खंड मुरसान स्थित ठोस एवं एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया, जो आगरा–अलीगढ़ बाईपास के मुख्य मार्ग पर निर्मित है। निरीक्षण के दौरान केंद्र का गेट खुला मिला और पाया गया कि जिस उद्देश्य से यह केंद्र निर्मित किया गया है, उसका ग्राम पंचायत द्वारा कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। कूड़ा प्रबंधन हेतु बनाए गए टैंक/हौदी में अत्यधिक गंदगी थी, जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि केंद्र का निर्माण तो कर दिया गया, पर इसे प्रयोग में नहीं लाया गया। इस लापरवाही पर सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को केंद्र को तत्काल चालू कराने, संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा अन्य सभी ठोस एवं एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों को नियमित अनुश्रवण कर पूर्णतः क्रियाशील कराने के निर्देश दिए।











