
हाथरस 20 नवंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु एसएमएएम योजना के तहत कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेंटर और किसान ड्रोन पर अनुदान दिए जाने के लिए लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से जनपद स्तरीय समिति के समक्ष किया गया। चयन प्रक्रिया में कुल 10 कृषकों का चयन किया गया, जिसमें 06 कस्टम हायरिंग सेंटर, 01 हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग सेंटर तथा 03 कृषि यंत्र—किसान ड्रोन (1), पोटैटो डिगर (1) और ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस (1)—शामिल हैं। चयनित लाभार्थियों को आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देने एवं उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।











