
हाथरस 20 नवंबर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में सरस्वती महाविद्यालय एवं आर.डी. महाविद्यालय में विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। प्रातः काल सरस्वती महाविद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं रानी लक्ष्मीबाई के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख डॉ. मृदुल दीक्षित ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से सशक्त बनने और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। वहीं जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा ने परिषद के उद्देश्य और युवा शक्ति के चरित्र निर्माण पर जोर दिया।

कार्यक्रम में जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा, सह संयोजक बाशू वार्ष्णेय, जिला मेन डिवीजन प्रमुख डॉ. मिलन, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गोपेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार, नगर मंत्री राजा ठाकुर, सह मंत्री चंचल कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसी क्रम में सरस्वती महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें राशी वार्ष्णेय को कॉलेज अध्यक्ष, तुलसी सारस्वत व सोनिया को उपाध्यक्ष तथा गौतम को कॉलेज मंत्री मनोनीत किया गया। श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आर.डी. महाविद्यालय में भी विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें विभाग संयोजक अमित भारद्वाज, जिला मीडिया संयोजक आकाश शर्मा, सह संयोजक बाशू वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, नगर मंत्री राजा ठाकुर, सह मंत्री चंचल कुशवाहा, प्रोफेसर डॉ. अमित भार्गव, डॉ. मधु एवं स्वाति बंसल उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर अपने विचार रखे। जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा ने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसे सार्थक करने का संदेश दिया।












