
हाथरस 19 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आज जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में बार्डर, संवेदनशील तथा दुर्घटना संभावित स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने ओवरलोड वाहनों, अधिक सवारियां ले जाने, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, दोपहिया पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, ओवरस्पीड सहित नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान कुल 350 वाहनों के चालान किए गए। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक भी किया। लोगों से अपील की गई कि चारपहिया वाहनों में ओवरलोडिंग न करें, दोपहिया वाहन हमेशा हेलमेट लगाकर चलाएं, चारपहिया में सीटबेल्ट अवश्य लगाएं, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निर्धारित गति सीमा का पालन करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं।इसके अलावा, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न, मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और दोपहिया पर तीन सवारी न बैठाने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।










