
हाथरस 19 नवंबर । उच्चतम न्यायालय में रिट पिटीशन संख्या (सिविल 13381/1984 – एम.सी. मेहता बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य) में पारित आदेशों के अनुपालन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा वृक्षारोपण स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विनय कुमार के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, डीएलएसए प्रशांत कुमार ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान वन विभाग से क्षेत्रीय वनाधिकारी सादाबाद पारूल गर्ग, क्षेत्रीय वनाधिकारी हाथरस अमित मोहन गॉड, क्षेत्रीय वनाधिकारी सिकंदराराऊ दिलीप कुमार सहित वन दरोगा अनिल कुशवाह, सर्वेश कुमार, आशीष कुमार, बीट प्रभारी चंद्रपाल, वन रक्षक अवनीश कुमार, गौरव कुमार, शिवकुमार एवं अन्य कर्मियों की टीम मौजूद रही। निरीक्षण के समय सचिव डीएलएसए ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लगाए गए पौधों की नियमित साफ-सफाई, ट्री-गार्ड और कटीले तारों की फेंसिंग को दुरुस्त रखा जाए। जहाँ पौधे नष्ट या सूख गए हैं, वहाँ नए पौधे लगाने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही पौधों को आवारा पशुओं से होने वाली क्षति को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। डीएलएसए द्वारा किए गए इस निरीक्षण का उद्देश्य वृक्षारोपण की वास्तविक स्थिति का आकलन कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना है।









