स्टंटबाजी, ड्रिंक एंड ड्राइव व ओवर स्पीड पर हाथरस पुलिस की सख्ती, जिलेभर में चला विशेष चेकिंग अभियान

हाथरस 19 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशानुसार “यातायात माह-2025” के तहत यातायात पुलिस और थाना पुलिस द्वारा जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को रोकना और आमजन में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने जिले के दुर्घटना संभावित स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान स्टंटबाजी, ड्रिंक एंड ड्राइव (नशे की हालत में वाहन चलाना), बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, ओवरस्पीड, वाहनों में ओवरलोडिंग और अनुमानित संख्या से अधिक यात्री बैठाने जैसी गंभीर नियम उल्लंघन की स्थितियों की जांच की गई। चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 280 वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाएं, दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहनें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निर्धारित गति से वाहन चलाएं और मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग न करें। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने की सलाह दी गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी और नागरिक सुरक्षित रहेंगे।














