
हाथरस 17 नवम्बर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला अईयापुर कला निवासी 05 साल का पीयूष पुत्र सोनू बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे की मां ने दलिया बनाने के पानी को खोलाया और एक भगोने में भर कर उसे ढक दिया। इसी दौरान बच्चे उस भगोने के ढक्कन पर बैठ-बैठ कर खेलने लगे। इसी बीच भगोने का ढक्कन हट गया और भगोने के गर्म पानी में पीयूष गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। बच्चे को आनन-फानन में परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।












