
हाथरस 17 नवम्बर । रामलीला मैदान में हुए कंस वध कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का समाजसेवी पवन पाठक के निवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंत्री ने यहां पहुंचकर जलपान भी ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम आईएएस प्रशांत शर्मा एवं उनकी पत्नी पॉलोमी शुक्ला द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद ऊर्जा मंत्री सीधे समाजसेवी पवन पाठक के आवास पहुंचे, जहां उनके आगमन पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें सांसद अनूप प्रधान, विधायक अंजुला माहौर, वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय प्रमुख रूप से शामिल थे। स्वागत समारोह में उषा पाठक, निधि पाठक, अभय अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, प्रतीक शर्मा, उदित शर्मा, प्रशांत शर्मा, लखन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।














