
हाथरस 17 नवम्बर । कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से संबंधित चल रही परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने मथुरा–बरेली एनएच-530बी (पैकेज-2) और आगरा–अलीगढ़ चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (NH-509) की प्रगति, निर्माण गुणवत्ता, समयसीमा, भूमि अधिग्रहण और भुगतान से जुड़े बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आदेश दिया कि न्यू आगरा–अलीगढ़ मार्ग पर आने वाले सभी गांवों की सूची किसान का नाम, गाटा संख्या और अन्य विवरणों सहित तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण के बाद भुगतान होते ही मौके पर पिलर अवश्य लगाए जाएं, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का विवाद या समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है, वहां लगे हुए और अभी तक न लगे पत्थरों (पिलरों) की मौके से फोटो रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भुगतान प्रक्रिया ऐसी बनाई जाए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में ही पूर्ण करने पर भी उन्होंने जोर दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, एनएचएआई के प्रभारी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।












