
हाथरस 17 नवम्बर । श्री युवा ब्राह्मण महासभा की ओर से ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ए.के. शर्मा आईएएस प्रशांत शर्मा द्वारा आयोजित कंसवध लीला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे, जहाँ महासभा के पदाधिकारियों और युवाओं ने पारंपरिक विधि से उनका अभिनंदन किया। मंत्री ए.के. शर्मा ने कंसवध लीला आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को अपनी परंपराओं और मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और युवाओं की सकारात्मक भागीदारी पर अपने विचार रखे। आईएएस प्रशांत शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री युवा ब्राह्मण महासभा के संस्थापक एवं अध्यक्ष शिवम भारद्वाज तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने मंत्री ए.के. शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और संगठन की गतिविधियों से परिचित कराया। आयोजन में जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और वरिष्ठजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ए.के. शर्मा ने आयोजकों और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।












