
हाथरस 17 नवंबर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा तथा अध्यक्षा वामा सारथी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ रश्मि रानी (IPS) द्वारा महिला थाना के कार्यालय कक्ष के जीर्णोद्धार तथा थाने के मुख्य द्वार का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, थाना प्रभारी महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र, प्रभारी महिला सहायता केंद्र सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने महिला थाना की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की तथा महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के महत्व पर भी जोर दिया। यह जीर्णोद्धार महिला थाना की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़, सुलभ एवं महिला हित में प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।












