
हाथरस 16 नवंबर । पंडित किशोरी लाल स्मृति योग संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को उपाध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, दीपक रफ़ी द्वारा मां शारदा वंदना और आचार्य बागीस जी के मंत्रोच्चारण के साथ हुई। बैठक में पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया गया और सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। कोषाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरुप शर्मा द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे बैठक ने सर्वसम्मति से पारित किया। संस्थान के संस्थापक डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा ‘फौजी’ ने बताया कि संस्था का पंजीकरण 29 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए उसके नवीनीकरण व आगामी 5 वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव आवश्यक है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष स्व. वी. एस. ग्रोवर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा को नया अध्यक्ष चुना। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा ‘फौजी’, भंवर सिंह पौरुष, गिरिराज किशोर उपाध्याय, सत्येंद्र स्वरुप शर्मा सहित उपस्थित सदस्यों ने उनका माल्यार्पण, पीत पटिका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। अन्य पदाधिकारी और पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक में एक विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. प्रवीण देव रावत को इंटरनेशनल गुडविल संगठन द्वारा हाथरस से सुपर-10 में चयनित किए जाने पर संस्था द्वारा माल्यार्पण, पीत पटिका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान में डॉ. एस. सी. शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, डॉ. कपिल देव शर्मा, डॉ. जितेंद्र स्वरुप शर्मा ‘फौजी’ सहित कई लोग मौजूद रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. एस. सी. शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, भंवर सिंह पौरुष, गिरिराज किशोर उपाध्याय, शशांक पचौरी एडवोकेट, श्रीमती रीता शर्मा, श्रीमती पारुल शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा, डॉ. उपेंद्र झा, मदन मुरारी दीक्षित, सुग्रीव सिंह राणा, डॉ. प्रवीण देव रावत, पंडित ऋषि कुमार कौशिक आदि उपस्थित रहे। बैठक के सफल प्रबंधन व जलपान व्यवस्था के लिए देव स्वरुप शर्मा की सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ हुआ। उपाध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त कर बैठक समाप्त घोषित की।














