
हाथरस 16 नवंबर । न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वाधान में समिति का तृतीय स्थापना दिवस ए.बी.एस. पब्लिक स्कूल, करबला रोड, रूप नगर कॉलोनी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित राजेंद्र प्रसाद द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ-हवन से किया गया, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आहुतियां देकर पूर्ण श्रद्धा के साथ सहभागिता की। यज्ञ के उपरांत हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ, जिसके बाद समिति के नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर दीपक पौरुष को राष्ट्रीय अध्यक्ष, पवन सारस्वत को राष्ट्रीय महासचिव, धीरज कुमार पाण्डेय को राष्ट्रीय सलाहकार, रन सिंह सिसोदिया को जिला अध्यक्ष, मनीष उपाध्याय को जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार को जिला मीडिया प्रभारी सहित ओमवीर सिंह, पवन कुमार, मोहनलाल दुबे को जिला सचिव और मनीष कुमार व भोला को जिला सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
स्थापना दिवस समारोह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंचासीन अतिथियों ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार सिंह (संस्थापक–आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल), योगेंद्र सिंह वार्ष्णेय (उपप्रधानाचार्य–रामबाग इंटर कॉलेज), योगेश कुमार शर्मा, डॉली शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति को भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक उत्थान के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं समिति के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों, सदस्यों और अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।














