
हाथरस 16 नवंबर । रोटरी क्लब ऑफ हाथरस हेरिटेज द्वारा दिनांक 16 नवंबर 2025 को स्थानीय पी.बी.ए.एस. इंटर कॉलेज, हाथरस में पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों—जूनियर (कक्षा 6 से 8) तथा सीनियर (कक्षा 9 से 12)—में संपन्न हुई। जूनियर वर्ग के लिए विषय “पर्यावरण संरक्षण” तथा सीनियर वर्ग के लिए विषय “महिला सशक्तिकरण” निर्धारित किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 75 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग के परिणामों में सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज की कु. नीतिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय की कु. कनिका सिंह द्वितीय रहीं, जबकि दून पब्लिक स्कूल की कु. दीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में आर.सी. अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज की कु. कनिष्का शर्मा प्रथम रहीं। एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कॉलेज की कु. पावनी शर्मा ने द्वितीय तथा सेक्सरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल की कु. सुरभि पोद्दार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नीलम चतुर्वेदी एवं सुनीता शरण शामिल रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की चित्रकला का विभिन्न मानकों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए परिणाम घोषित किया। क्लब द्वारा सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ हाथरस हेरिटेज के रो. अरुण जैन, रो. अमित अग्रवाल, चार्टर प्रेसिडेंट रो. रवि प्रकाश गोयल, रो. कपिल कुमार अग्रवाल, रो. राजकुमार अग्रवाल, क्लब सचिव रो. वैभव मोहता एवं अध्यक्ष रो. आशीष द्विवेदी सहित क्लब के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सके, परंतु उन्होंने आयोजन से एक दिन पूर्व ही सभी आवश्यक दिशा-निर्देश देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। विद्यालय परिवार के हरिनंदन, संजय एवं मनोज द्वारा प्रतियोगिता की सभी व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया गया। क्लब अध्यक्ष की पत्नी रेखा दुबे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और आयोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करवाने में सहयोगी रहीं। विभिन्न विद्यालयों के आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।













