
हाथरस 15 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर यूपी-112 द्वारा संचालित 3-दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत आज रति का नगला (थाना हसायन) और कस्बा सिकंद्राराऊ में आमजन व छात्र-छात्राओं को यूपी-112 आपात सेवा, इसके एकीकृत 24 एजेंसियों, नाइट एस्कॉर्ट सेवा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सवेरा योजना के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। यूपी-112 मुख्यालय टीम और जनपद की पीआरवी टीमों ने उद्घोषक, नुक्कड़ नाटक और LED वैन के माध्यम से बताया कि किसी भी संकट—दुर्घटना, छेड़छाड़, रोड रेज, झगड़ा, साइबर ठगी या मेडिकल इमरजेंसी—की स्थिति में 112 डायल करने पर नज़दीकी पीआरवी मिनटों में सहायता पहुँचाती है। टीमों ने यह भी बताया कि सेवा 24×7 निशुल्क उपलब्ध है, सभी वाहनों में GPS निगरानी होती है, महिलाओं के लिए रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक सुरक्षित घर पहुँचाने हेतु नाइट एस्कॉर्ट सेवा संचालित है, तथा वरिष्ठ नागरिक सवेरा योजना में पंजीकरण कर प्राथमिकता आधारित संपर्क प्राप्त करते हैं। आमजन, राहगीरों और दुकानदारों ने अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुरक्षा सेवाओं को उपयोगी बताते हुए कहा कि अब उन्हें यह भरोसा है कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सिर्फ एक कॉल दूर है।









