
हाथरस 14 नवम्बर । कोतवाली सदर इलाके की तबेला गली निवासी पवन वर्मा की जलेसर रोड गांव तिपरस के पास सराफ की दुकान है। दुकान में रखी तिजोरी में करीब 80 ग्राम सोना, लगभग आठ किलोग्राम चांदी और डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात को बदमाशों ने सराफ की दुकान को निशाना बनाया। पहले तो बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर, उन्होंने दुकान का शटर काट दिया और दुकान के अंदर दाखिल हो गए। सोना, चांदी और नगदी रखी तिजोरी के अलावा बदमाश यहां से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी पार कर ले गए। सुबह इस बात की जानकारी होने पर पवन वर्मा अपनी दुकान पर पहुंचे। शटर कटा हुआ और दुकान से गायब तिजोरी को देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पर पुलिस ने आस-पास के लोगों से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














