
हाथरस 14 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर जनपद में यूपी-112 द्वारा तीन दिवसीय जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन 14 नवंबर को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बाग्ला डिग्री कॉलेज, थाना सासनी क्षेत्र के के.एल. जैन इंटर कॉलेज तथा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मैन मार्केट में यूपी-112 मुख्यालय एवं स्थानीय टीमों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीमों ने उदघोषणा, नुक्कड़ नाटक, LED वैन और जनसंवाद के माध्यम से नागरिकों को आपात सेवा 112 के महत्व, इसकी त्वरित सहायता प्रणाली, 24 एजेंसियों के एकीकरण, महिला सुरक्षा हेतु नाइट एस्कॉर्ट सेवा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सवेरा योजना और साइबर सहायता जैसी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में यूपी-112 पर की गई कॉल सीधे कंट्रोल रूम से निकटतम PRV वाहन तक पहुंचती है, जिससे पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान करती है। टीमों ने छात्राओं को रात्रिकालीन सुरक्षा सेवाओं और साइबर सुरक्षा के उपायों के प्रति भी जागरूक किया। मैन मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों को रोड रेज, छेड़छाड़, दुर्घटना, पीछा करने जैसी स्थितियों में 112 पर तुरंत कॉल करने की अपील की गई। LED वैन पर प्रदर्शित वीडियो ने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा सेवाओं की जानकारी देकर उन्हें अधिक सुरक्षित, जागरूक एवं आत्मविश्वासी बनाना है।














