Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आज जनपद के थाना सासनी, सिकंद्राराऊ, सादाबाद व मुरसान में व्यापक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन, विशेषकर छात्र-छात्राओं को बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा। थाना सासनी द्वारा कन्या इंटर कॉलेज एवं पी.एन. जैन इंटर कॉलेज में, थाना मुरसान द्वारा एसपीएस स्कूल में, थाना सिकंद्राराऊ साइबर टीम द्वारा सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर तथा थाना सादाबाद साइबर पुलिस द्वारा कस्बा सादाबाद में यह जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को बताया गया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर टीम ने सभी को मजबूत पासवर्ड रखने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, गोपनीय जानकारी साझा न करने जैसे महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साइबर टीम ने समझाया कि कई बार अपराधी CBI, ED, क्राइम ब्रांच, CID आदि के फर्जी अधिकारी बनकर कॉल करते हैं और डर दिखाकर OTP या निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। यह भी बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई नियम नहीं होता, पुलिस हमेशा अपराधी को शारीरिक रूप से ही गिरफ्तार करती है। यदि कोई व्यक्ति डराकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दे, तो तुरंत अपने अभिभावकों को बताएं और साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in अथवा निकटतम थाने से संपर्क करें। छात्रों व स्टाफ को एटीएम कार्ड के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई—जैसे एटीएम बूथ में अकेले ट्रांजैक्शन करना, PIN छुपाकर दर्ज करना, कार्ड किसी को न देना, आधार कार्ड लॉक कराना और बैंक संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करना। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें, केवल परिचित लोगों को ही जोड़ें और सभी प्लेटफार्म के पासवर्ड मजबूत रखें व प्राइवेसी सेटिंग्स का उपयोग अवश्य करें। अंत में पुलिस टीम ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी हथियार है, इसलिए सभी नागरिक सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page