
हाथरस 14 नवम्बर । जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका के रिक्त पदों पर एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र पर समायोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। जनपद के अंदर समायोजन चाहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका को समायोजन हेतु प्रार्थना-पत्र, नियुक्ति आदेश, योगदान आख्या, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र समेत सभी अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियां संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होंगी, जबकि जनपद से बाहर समायोजन की इच्छुक कार्यकत्री/सहायिका को नियुक्ति आदेश, योगदान आख्या, समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, जाति, निवास एवं आय-प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज स्वप्रमाणित करते हुए अपना आवेदन संबंधित परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा, जिसके उपरांत CDPO की संस्तुति के साथ प्रस्ताव जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अन्य जनपद के जिलाधिकारी को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। अनुमोदन प्राप्त होने के बाद आरक्षण के मानकों को ध्यान में रखते हुए समायोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस केंद्र के लिए आवेदन किया जा रहा है, वहां पद रिक्त हो एवं आरक्षण प्रभावित न हो। समायोजन हेतु आवेदन 17 नवंबर 2025 से 22 नवंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे तथा आवेदन संबंधित CDPO कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, हाथरस में सांय 05:00 बजे तक ही जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।














