
हाथरस 14 नवम्बर । बाल दिवस के अवसर पर एसआरबी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज “विशाल बाल मेला” का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में स्कूल के चारों सदनों के सभी छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, क्रियात्मक कौशल और उद्यमिता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टॉल सजाए। मेले का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष ए. पी. सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रधानाचार्य जी. डी. शर्मा और अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया । इसके बाद फीता काटकर मेले का औपचारिक उदघाट्न हुआ। मेले में न केवल स्कूल के छात्र उपस्थित रहे, बल्कि अभिभावक, शिक्षक और शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बच्चों द्वारा सजाए गए स्टॉलों और उनकी बनाई वस्तुओं को देखकर अभिभावक और शिक्षक काफी प्रभावित हुए और उनकी मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर छात्रों ने मेले में स्वयं बनाई वस्तुओं को बेचकर आर्थिक व्यवहार और सहयोग का अनुभव भी प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा और सहयोग भावना की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। मेले की अनेक तस्वीरें और वीडियो तैयार किए गए, जो इस आयोजन की यादगार झलकियाँ पेश करते हैं।
प्रधानाचार्य जी. डी. शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार के रचनात्मक एवं क्रियात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि नई-नई क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से भविष्य में अच्छे व्यवसाय को कैसे संचालित किया जा सकता है। मेले में मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन थीं। इसके अतिरिक्त, खेलों और मनोरंजन के साधनों ने सभी उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने मेले की सफलता और बच्चों की मेहनत की जमकर प्रशंसा की। मेले के सफल आयोजन में स्कूल की हाउस कोर्डिनेटर नयनिका वार्ष्णेय, यतीश पचौरी, रवि कुमार ,नीतू सेंगर ,नीतू रानी , स्कूल के चारों सदनों के हाउस इंचार्ज सौरव वार्ष्णेय, पूजा दीक्षित, देवेश लवानिया, स्तुति शर्मा तथा स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।