
हाथरस 14 नवम्बर । राजेन्द्र लोहिया विद्या मंदिर सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है। विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, वैज्ञानिक सोच, नवाचार, कला और टीमवर्क को भी विशेष महत्व देता है। इसी कड़ी में बाल दिवस के अवसर पर आज भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट और आधुनिक वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किए, जिनमें बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्पष्ट झलका। प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल्स ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और छात्रों की प्रतिभा को नई पहचान मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ हाथरस के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, विद्यालय के मैनेजर कपिल लोहिया व मधु लोहिया द्वारा फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, अनुसंधान की भावना, नवाचार और व्यावहारिकता को बढ़ावा देना है। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए प्रमुख मॉडल्स में हाइड्रोलिक संचालित रोबोटिक हाथ, जल संरक्षण एवं प्रबंधन मॉडल, आरएलवीएम पैथोलॉजी लैब, आकाशीय बिजली गिरने से सुरक्षा यंत्र, चंद्रयान-3 का प्रतिरूप आदि शामिल थे, जिन्हें सभी आगंतुकों ने सराहा। प्रदर्शनी को और रोचक बनाने हेतु छात्रों ने विभिन्न खेलों और खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए, जहाँ बच्चों की रचनात्मकता, प्रबंधन कौशल और टीम वर्क साफ दिखाई दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के ज्यादातर छात्रों ने प्रतिभाग किया और अपने नवीन तथा आकर्षक मॉडल्स से सभी को आनंदित किया। इस विज्ञान उत्सव में अभिभावकों, शिक्षकों, प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को वास्तविक जीवन के वैज्ञानिक अनुभवों से जोड़ती हैं और उनमें नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।














