
हाथरस 13 नवम्बर। भारत स्काउट एंड गाइड जनपद हाथरस के तत्वावधान में राजकीय जिला पुस्तकालय हाथरस में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश के निर्देशन में तथा जिला आयुक्त (गाइड) एवं पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती ममता उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला स्थानीय इकाई सचिव ऋषि कुमार वार्ष्णेय ने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तनाव प्रबंधन (Stress Management) बेहद आवश्यक है और छात्र कैसे सकारात्मक सोच, नियमितता और आत्मअनुशासन से कठिन परिस्थितियों को संभाल सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्काउट-गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राएं किस प्रकार व्यक्तित्व विकास और कैरियर निर्माण कर सकते हैं। वहीं जिला आईटी कोऑर्डिनेटर रूपेश गौतम ने समझाया कि स्काउट-गाइड प्रमाणपत्रों की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता, जैसे सरकारी सेवाओं, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों में कितनी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर कंप्यूटर ऑपरेटर कुशकेश भारद्वाज, पुस्तकालय समन्वयक रवि कुमार, तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती सौम्या माहेश्वरी, श्रीमती कुमुद शर्मा, श्रीमती सृष्टि गौतम, श्रीमती मोनिका वार्ष्णेय, देवेन्द्र कुमार सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्काउट-गाइड से जुड़ी गतिविधियों में सहभागिता दिखाई।














