
हाथरस 13 नवम्बर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए 12 नवम्बर 2025 की रात लगभग 7:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ और हसायन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए तथा दो चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
महौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण
निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट शैलेन्द्र सिंह, स्टाफ नर्स कु. प्रियंका कुमारी और देवेन्द्र कुमार (स्वीपर-कम-चौकीदार) उपस्थित मिले। वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. साहब सिंह तथा इमरजेंसी ड्यूटी पर कार्यरत डॉ. अभिषेक राघव अनुपस्थित पाए गए। बाद में डॉ. साहब सिंह ने रात 8:23 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी उपस्थिति का फोटो भेजा। सीएमओ द्वारा अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था को असंतोषजनक पाया गया। एनबीएसयू कक्ष में रोशनी की व्यवस्था न होने पर तत्काल लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए गए। सीएमओ ने उपस्थित स्टाफ को वार्डों में चादर समय पर बदलने और मरीजों को नियमानुसार डाइट (दलिया आदि) उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इमरजेंसी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए डॉ. अभिषेक राघव से स्पष्टीकरण तलब किया गया है तथा उनके 12 नवम्बर 2025 के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को मुख्यालय पर ही निवास सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण
निरीक्षण के समय स्टाफ नर्स सुश्री दीपा सिंह, डॉ. ए.के. सिंह (चिकित्साधिकारी), वीरेन्द्र (फार्मासिस्ट) तथा लवकुश (वार्ड बॉय) उपस्थित मिले। वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंकुश सिंह अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था कमजोर पाई गई। लेबर रूम में स्टाफ नर्स दीपा सिंह द्वारा प्रसव कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीन प्रसव पूरे किए जा चुके हैं, और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता संतोषजनक है। डॉ. ए.के. सिंह ने जानकारी दी कि वे मुख्यालय परिसर में बने सरकारी आवास में निवास करते हैं। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंकुश सिंह की अनुपस्थिति पर उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं तथा मुख्यालय पर निवास सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है।














