
हाथरस 13 नवम्बर। पुरानी पेंशन योजना की बहाली और टीईटी के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा आगामी 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के दिशा-निर्देशों पर प्रस्तावित है। इस धरना प्रदर्शन की सफलता और कार्ययोजना तय करने के उद्देश्य से श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, हाथरस में अटेवा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री प्रेमचंद चंदेल ने की। बैठक में श्री चंदेल ने शिक्षकों और कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन हमारे भविष्य और अधिकारों की रक्षा के लिए है। जिला महामंत्री रवि कांत वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “हम अपने भविष्य और बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं।” बैठक में जिला संरक्षक श्री रौदास, जिला महिला संयोजिका अनीता भारती, पुष्पेंद्र छतरीवाल, बीरी सिंह, बॉबी चौहान, रामतेज जी, दिलीप अमरिया, शैलेन्द्र कुमार जैन, आदर्श चतुर्वेदी, के.के. सिंह, रामनारायण, लालाराम गुप्ता, राजाराम, पूरन सिंह, रामधीश, सुरेश चंद्र, आदेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सगर आदि सदस्य उपस्थित रहे।














