
हाथरस 13 नवम्बर। भारत सरकार की पी.एम. यशस्वी सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ टॉप क्लास स्कूल योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रों के आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एनएसपी (NSP) पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों और नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की है कि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्र छात्र आवेदन करें, ताकि वे योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन तिथि में किसी प्रकार का विस्तार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि —
-
छात्रों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि: 15 नवम्बर 2025
-
दोषपूर्ण आवेदन के संशोधन व सत्यापन की अंतिम तिथि: 25 नवम्बर 2025
-
संस्थान (एल-1) द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि: 25 नवम्बर 2025
-
डीएनओ/एसएनओ/एमएनओ सत्यापन की अंतिम तिथि: 5 दिसम्बर 2025














