
हाथरस 13 नवम्बर। जिला विकास अधिकारी पी.एन. यादव ने जानकारी दी है कि “बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना” के अन्तर्गत सामान्य श्रेणी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के लाभार्थियों के चयन व साक्षात्कार के लिए जिलास्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आगामी 17 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभाकक्ष में संपन्न होगी। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित सभी आवेदक / लाभार्थी निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि उनके साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।














