
सादाबाद 11 नवंबर । दिल्ली में हाल ही में हुई घटना के बाद प्रदेश शासन ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत, सादाबाद कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। रात भर चले इस अभियान के दौरान, पुलिस टीमों ने मथुरा-हाथरस राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान वाहनों के कागजात, चालकों की पहचान और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर विशेष ध्यान दिया गया। सड़कों के अलावा, पुलिस ने रात में खुले रहने वाले होटल, ढाबों और पेट्रोल पंपों पर भी तलाशी अभियान चलाया। वहां मौजूद लोगों की पहचान सुनिश्चित की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।










