
हाथरस 11 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा व्यापक निगरानी व चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, ढाबा-होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी गई। आज पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी थानों में फुट पेट्रोलिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग और बैरियर ड्यूटी को और भी प्रभावी बनाया जाए। जनपद की सीमाओं पर वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। साथ ही थाना स्तर पर गठित QRT एवं इंटेलिजेंस यूनिट्स को सक्रिय रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस टीमों द्वारा बाजारों, हॉस्पिटलों, धार्मिक स्थलों, यात्री वाहनों और सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने दुकानदारों, होटल संचालकों, व्यापारियों, टैक्सी व रिक्शा चालकों से संवाद स्थापित कर सतर्क रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। सोशल मीडिया टीम द्वारा 24×7 निगरानी रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही नवनिर्मित कॉलोनियों में किरायेदारों का सत्यापन भी लगातार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और निगरानी और अधिक बढ़ा दी गई है।










