
हाथरस 11 नवम्बर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वर्ष 2025-26 के चुनाव को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त प्रत्याशियों के साथ चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदान प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए गए। समिति ने स्पष्ट किया कि सभी मतदाताओं को 14 नवंबर को मतदान के समय अपना सीओपी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा तथा मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रचार या विरोध, नशा करके मतदान स्थल पर पहुंचना तथा किसी भी प्रकार के हथियार लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। फर्जी सीओपी कार्ड मिलने पर संबंधित मतदाता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाए जाएंगे और मतदाताओं को क्रम संख्या के अनुसार बूथ आवंटन की सूचना दी जाएगी। प्रत्याशी अपने बैनर-बिस्तर आदि मतदान केंद्र से लगभग 10 मीटर दूर ही स्थापित करें। समिति ने मतदाताओं से समय का ध्यान रखते हुए शीघ्र मतदान करने की अपील की। साथ ही यह भी कहा गया कि चुनाव के दौरान यदि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है, तो उसका निपटारा स्वयं न करें बल्कि तुरंत चुनाव संचालन समिति को अवगत कराएँ। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एवं चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी एवं कृष्णकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।










