
हाथरस 11 नवम्बर । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक/प्राचार्य/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) अन्य उच्च कक्षाओं हेतु शासन द्वारा निर्गत समय-सारिणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार—विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा फीस सत्यापन की तिथि 05 दिसंबर 2025, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा सत्यापन की तिथि 12 दिसंबर 2025, तथा शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रों के आवेदन अग्रसारण की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि छात्रों के आवेदन पत्रों का अग्रसारण मास्टर डाटा (कोर्स, फीस एवं सीट) लॉक होने के उपरांत ही किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में जनपद के शिक्षण संस्थानों द्वारा अब तक पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के मात्र 48 छात्रों का डाटा ही अग्रसारित किया गया है, जो अत्यंत असंतोषजनक है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सभी संस्थान अंतिम समय पर एक साथ डाटा लॉक एवं अग्रसारण करेंगे तो पोर्टल पर अत्यधिक लोड पड़ सकता है, जिससे तकनीकी बाधाएं उत्पन्न होने की आशंका रहेगी और छात्रों के हित प्रभावित होंगे। इसलिए सभी संबंधित शिक्षण संस्थान समयबद्ध रूप से कार्यवाही कर छात्रों के आवेदन पत्रों का अग्रसारण सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।










