
सादाबाद 10 नवंबर । क्षेत्र के एक गांव में 7 नवंबर की रात एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब दूल्हे के व्यवहार से नाराज होकर दुल्हन ने निकाह करने से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार, मथुरा जनपद के सभी तहसीलों के पास से एक बारात सादाबाद के एक गांव में आई थी। दावत के बाद निकाह की रस्में शुरू हो चुकी थीं। इसी दौरान दुल्हन की बहन ने दूल्हे के जूते चुरा लिए और नेग के तौर पर 5,000 रुपए की मांग की। दूल्हा इस पर केवल 500 रुपए देने पर अड़ गया। बात बढ़ने पर दूल्हा गुस्से में आ गया और उसने दरवाजे पर ही अपनी अंगूठी और माला तोड़कर फेंक दी। दूल्हे की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोगों को उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का संदेह हुआ। जब दुल्हन को इस घटना और दूल्हे के व्यवहार के बारे में पता चला, तो उसने निकाह करने से साफ इनकार कर दिया। उसे मनाने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही। आखिरकार दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। शादी की दावत और 7 नवंबर तक हुए खर्च का भुगतान किया गया, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। दुल्हन के भाई ने बताया कि समझौता होने के बाद वे इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रभारी कोतवाली ने बताया कि उन्हें इस मामले के बारे में किसी ने कोई सूचना नहीं दी है।












