
हाथरस 10 नवंबर । कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय टास्क फोर्स के अंतर्गत एमडीएम, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित/अवशेष कार्यों को मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नामित अधिकारी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर पालिका क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण रिपोर्ट को निर्धारित संख्या के अनुसार ऐप पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दूध, फल, मसाले आदि की आपूर्ति के भुगतान, रसोइयों, कंप्यूटर ऑपरेटरों तथा परिवहन भाड़े के भुगतान समय से सुनिश्चित करने को कहा। निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय एवं अन्य परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप में पूरा कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाने के कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को सुधार लाने के आदेश दिए। वहीं जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण के लंबित मामलों में ग्राम प्रधानों को पत्र जारी कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिले की रैंक को बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में निपुण बनाने लिए प्रभावी कार्य किए जाएं। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के संचालन में पारदर्शिता रखते हुए शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, एसीएमओ, बीडीओ, बीईओ तथा अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।









