
हाथरस 10 नवंबर । सेंट जॉन्स स्कूल द्वारा सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण के तहत विद्यार्थियों को लखनऊ के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन कराया गया। छात्र-छात्राओं ने लखनऊ स्थित प्रसिद्ध बड़ा इमामबाड़ा और भूलभुलैया का भ्रमण किया। वहाँ गाइड द्वारा भारतीय इतिहास, स्थापत्य कला और इन धरोहरों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। भूलभुलैया का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए गाइड ने कहा कि इसका निर्माण वर्ष 1784 ईस्वी में अवध के नवाब आसफ उद्दौला द्वारा करवाया गया था और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह स्वतंत्रता सेनानियों के लिए छिपने का प्रमुख केंद्र रहा था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने साथियों के साथ खूब मस्ती की और ऐतिहासिक तथ्यों को जानते हुए आनंद उठाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जॉन ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता है, जिससे उनका मानसिक विकास और भी तेज़ी से होता है। हमारे देश की ऐतिहासिक धरोहरों, उनकी वास्तुकला और महत्व से बच्चों को अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विद्यालय समय-समय पर ऐसे भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। भ्रमण के दौरान विद्यालय के दस शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी साथ रहे, जिन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ अपनी भूमिका निभाई।












