
हाथरस 09 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर निवासी मुरारी लाल की 10 साल की बेटी राधिका नहाने के लिए गर्म पानी लेकर बाथरूम में जा रही थीl इसी दौरान उसके हाथ से गर्म पानी का भगोना छूट गया और गर्म पानी उसके ऊपर गिर गयाl जिससे बच्ची बुरी तरह से झुलस गईl यह देख परिजनों के होश उड़ गए और बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचेl यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को आगरा रेफर कर दिया गयाl










