
हाथरस 09 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के ज्ञानगढ़ बगीची निवासी राहुल शर्मा की श्री बांके बिहारी बिल्डिंग मटेरियल के नाम से बाईपास रोड इगलास चौराहा पर दुकान हैl पास में ही बिल्डिंग मैटेरियल का गोदाम भी हैl रात को बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़ा और यहां से दो जनरेटर के दो ऑल्टीनेटर और 73 बोरा सीमेंट चोरी कर ले गएl इस बात की जानकारी राहुल शर्मा को सुबह मौके पर पहुंचने पर हुईl गोदाम का ताला टूटा देख उनके छोड़ गएl इसकी सूचना पुलिस को दीl यहां पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कीl यहां पर वर्ष 2022 में भी चोरी की घटना हुई थीl उस वक्त बदमाश यहां से सोलर पैनल चोरी करके ले गए थेl तहरीर के आधार पर पुलिस चोरी की घटना की छानबीन में जुटी हैl










